Followers

एक्सीडेंट में कार डैमेज करने वाले दोस्त की चाकू मारकर ह्त्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Crime Branch Sector 65 Faridabad arrested accused Sandeep in Jitendra murder case. Accued in poilce remand for further enquiry
crime-branch-sector-65-faridabad-arrested-murder-accused
Crime Branch Sector 65 Faridabad arrested accused Sandeep in Jitendra murder case. Accued in poilce remand for further enquiry.

Faridabad News 21 June 2021: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने मर्डर, लूट, चोरी, जुआ एवं सट्टाखाई करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए Crime Branch Sector 65 ने आरोपी संदीप गांव चंदावली को मलेरणा रोड बल्लबगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी दिनांक 27.05.2021 को अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था आरोपी संदीप, मृतक जितेंद्र व जितेंद्र का साला जितेंद्र के साथ पानी के प्लांट पर शराब पी रहे थे मृतक जितेंद्र का साला आरोपी संदीप की गाड़ी बलेनो को किसी काम के लिए मांग कर ले गया था जिसको उसने एक्सीडेंट कर दिया, गाड़ी पूरी खत्म हो गई।

शराब पीने की पुष्टि होने की वजह से क्लेम पास नहीं हो सका आरोपी संदीप मृतक जितेंद्र से बार-बार अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी के पैसे मृतक जितेंद्र से मांग रहा था।

उपरोक्त आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिनांक 18.06.2021 को मृतक जितेंद्र सेक्टर 68 नयन पाल रावत के दफ्तर के सामने रोड पर पेड़ के नीचे शराब पी रहे थे जहां पर आरोपी संदीप व मृतक जितेंद्र की पैसों के लेनदेन पर बहस हो गई आरोपी संदीप कुछ देर के लिए वहां से चला गया व एक मुर्गा काटने वाले की दुकान से लोहा छुरा ले कर आ गया व शराब पीने लग गया आरोपी संदीप व मृतक जितेंद्र की फिर से गाड़ी के एक्सीडेंट को लेकर झगड़ा हुआ जो आरोपी संदीप ने मृतक जितेंद्र को पेट में छुरा मार कर हत्या कर दी।

Crime Branch Sector 65 प्रभारी ने बताया कि आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रो से सूचना मिली जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को मलेरना रोड से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में मर्डर व अवैध हथियार रखने कि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से हत्या में प्रयोग किया गया लोहा छुरा बरामद कर लिया गया है।

आरोपी को आज पेश अदालत करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान आरोपी से इस केस के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. It's hard to find a genuine Herbalist These days , because there are so many Of them flaunting and parading themselves to be Herbal Practitioners. This made me Succumb to the fact that I will never be cured of Herpes Virus 2 , which I have been battling since August 16 2018. I became a loner, Afraid of dying as well. Earlier this Year 2021 i came to find out about numerous testimonies Recommending a Certain Herbalist , Who goes by the name of RAZOR. I ignored them because I never believed in Them. I finally decided to reach out to him when a distant Nephew of mine, Whom i never told or knew i had herpes Virus 2, Got cured From Epilepsy And Sickle cell, I thought at once he might be of help . So I contacted him and I can tell you today that I have been very proud of myself for making the move to contact him, I finally got cured of herpes virus 2 with the Herbal medicine Herbalist Razor Sent to me. After years of Suffering from this virus, I am finally permanently cured. God bless You so Much sir . Contact him on his Email : drrazorherbalhome@gmail.com . You can Write him on Whatsapp/Call him Directly on +234 90 6542 0442

    ReplyDelete