Followers

बल्लभगढ़ में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानदार और 4 सेल्समैन के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज

Faridabad Police lodged FIR on 4 dukandar and 2 salesman in Ballabhgarh
ballabhgarh-police-lodged-fir-against-dukandar-in-ballabhgarh

फरीदाबाद, 23 मई: पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं।

आपको बताते चलें कि हाल ही में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कुछ वीडियो भी वायरल हुई थी जिनमें देखा गया कि दुकानदार आधे शटर खोलकर दुकानों से सामान बेच रहे थे।

इनमें से कुछ दुकानदार वह भी है जोकि लॉकडाउन में दुकान खोलने के दायरे में भी नहीं आते हैं। तो कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो अपने समय सीमा पर दुकान ना खोल कर अपनी मनमानी से दुकाने खोलते हैं।

पुलिस न ऐसे 5 दुकानदारों और चार सेल्समैन की पहचान कर उनके खिलाफ दो मामले दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना के बढ़ते केस के कारण हरियाणा में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन किया हुआ है।

लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

पुलिस ने आदेशों की अवहेलना के तहत ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए हैं।

पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ एवं मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि लोगों को इस बात को समझना चाहिए कि सरकारी आदेशों की पालना की जाए ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: