फरीदाबाद, 17 अप्रैल: हरियाणा सरकार बार बार कह रही है कि यहाँ पर लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने शनिवार रविवार को लॉकडाउन का झूठ फैला दिया है, कुछ लोग झूठ पर यकीन भी कर लेते हैं और ऐसी ख़बरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
कल हरियाणा सरकार के DPR विभाग ने साफ़ साफ़ कहा कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाए जाने का मैसेज फेक है, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इसे साजिश बताया गया है.
केंद्र सरकार में राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी ट्विटर पर DPR के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा - कृपाय अफवाहों से बचें।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एक लेटर भी वायरल कर रहे हैं जिसमें लिखा गया है कि हरियाणा में शनवार और रविवार को लॉकडाउन लग गया है, अब पता नहीं चल पा रहा है कि यह फेक लेटर किसने बनाया और कौन लोग इसे वायरल कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जान बूझकर जनता में डर भ्रम और पैनिक क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: