Followers

नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad Ankhir Police Chowki latest news in hindi

faridabad-ankhir-thana-police-arrested-accused-news
 

फरीदाबाद, 13 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस चौकी सेक्टर 46 की टीम ने 13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को रात 9 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर 31 थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी मनोज ने गलत नियत से नाबालिक के साथ छेड़खानी की।

लड़की ने अपने बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस टीम द्वारा पीड़िता को महिला थाना एनआईटी ले जाया गया और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पोक्सो एक्ट के तहत गठित अपराधों में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 46 की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी मनोज को सेक्टर 31 एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पूछताछ में सामने आया कि 20 वर्षीय आरोपी कचरा उठाने वाली गाड़ी की ड्राइवरी करता है। आरोपी ने मौका पाकर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने की कोशिश की परंतु लड़की द्वारा शोर मचाने की वजह से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया।

आरोपी मनोज फरीदाबाद के सेक्टर 31 का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: