Followers

कोरोना के खिलाफ जंग में इकोग्रीन कंपनी ने भी की ख़ास तैयारी, पढ़ें

ecogreen-company-faridabad-news

फरीदाबाद: इस भयंकर आपदा कोरोना वायरस में इकॉग्रीन ने पूरी ताकत लगा दी। इकॉग्रीन के सभी सुपरवाइजर लोगो को कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं। इकॉग्रीन ने अपनी सभी घर घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में जिंगल/ट्यून को बदल दिया है। 

MOH के आदेशानुसार सभी गाड़ियो मे कोरोना वायरस मे क्या करे क्या न करे वाली ट्यून लगाई गई। आईईसी मैनेजर विनोद देवधर ने बताया की इकॉग्रीन की सभी गाड़ियों में पीले पॉलीबैग लगाए गए हैं और हम लोगों से अपील करते हैं कि इस्तेमाल किए हुए मास्क और ग्लव्स कृपया करके पीले पोली बैग में ही डालें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके अगर इस्तेमाल किए हुए मास्क घरेलू कूड़े के साथ डाला जाएगा तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। विनोद देवधर ने बताया कि इस्तेमाल किए हुए मास्क और ग्लव्स का निस्तारण बायो मेडिकल वेस्ट की तर्ज पर जसाना में किया जा रहा है।

इकॉग्रीन के एजीएम अनंतनाथ सुथू ने बताया कि पूरे फरीदाबाद में चार वाहन सिर्फ कोरोना मरीजों के घर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए लगाए गए हैं। हर वाहन पर दो कर्मचारी नगर निगम ने उपलब्ध करवाये हैं। क्वारंटाइन घरों से एकत्रित कूड़ा बॉयोमेडिकल की तर्ज पर निस्तारण जसाना में कराया जा रहा है। 

साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और यह सुनिश्चित कर रहे है कि हर खत्ते से रोजाना कूड़ा उठे। और साथ साथ इस पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं कि हर घर से कूड़ा उठाने के लिए वाहन हर घर पर जाए। अगर गाडी न आये तो इकॉग्रीन के टोल फ्री नंबर 18001025953 पर शिकायत दर्ज करे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: