Followers

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के अब सख्त हुए नियम, पढ़ें

Driving License rule in Ballabhgarh Faridabad
driving-license-strict-rule-in-ballabhgarh-faridabad

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 31 मार्च। एसडीएम अपराजिता ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को अब 21 दिन का प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि उपमंडल में जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आए, उन्हें सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 21 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा। तत्पश्चात उनका ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनिंग स्कूल से प्रमाण पत्र लेने के उपरांत ही आवेदक लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। 

एसडीएम अपराजिता ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को अब ड्राइविंग अथॉरिटी, यातायात नियम, लाइट वाहन ड्राइविंग अभ्यास, ट्रैफिक शिक्षा, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जनसंपर्क और फर्स्ट-एड नियमों के प्रति प्रशिक्षित होना आवश्यक हो गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: