Followers

आरोपी के पास से CIA-65 ने बरामद की देशी पिस्टल, भेजा गया जेल

Faridabad Crime Branch Sector 65 arrested accused with illegal weapon
crime-branch-sector-65-arrested-accused-with-illegal-weapon

फरीदाबाद, 8 अप्रैल 2021: पुलिस आयुक्त ओपी सिहं के द्वारा शहर में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों कि धर पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने के सभी क्राइम ब्रांच, थाना एवं चौकियों को निर्देश दिये जा चुके है जिसपर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना बी पी टी पी के एरिया से गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी कि पहचान राहुल उर्फ नेपाली निवासी गांव राजपुर कासगंज यूपी हाल निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ के रुप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देसी पिस्तौल अलीगढ़ यूपी से एक अनजान व्यक्ति से 2500 रु में खरीदा कर लाया था।

उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना बी पी टी पी में अवैध हथियार कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: