Followers

बल्लभगढ़: अचानक हुई बारिश में धूल गया किसानों का गेंहू

Ballabhgarh Anaj Mandi news in hindi

ballabhgarh-anaj-mandi-wheat-washed-away

फरीदाबाद, 16 अप्रैल: आज फरीदाबाद में अचानक बारिश शुरू हो गयी. दोपहर काफी गर्मी थी, किसी को अनुमान भी नहीं था कि इस तरह से आंधी तूफ़ान और बारिश शुरू हो जाएगी।

बल्लभगढ़ अनाज मंडी में बारिश में किसानों का गेंहू भी धूल गया. बात दरअसल ये है कि खुले में ही किसानों के गेंहू की खरीद होती है और खुले में ही गेंहू की बोरी को रख दिया जाता है. कई दिनों तक ऐसा होता है ऐसे में जब भी बारिश होती है, बहुत सारा अनाज भीग जाता है और काफी अनाज बर्बाद हो जाता है. 

बारिश में भीगने के बाद गेंहू की क्वालिटी भी खराब हो जाती है. सरकार का भी काफी नुकसान होता है लेकिन कई वर्षों से यही सिलसिला जारी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: