Followers

MCF के 2 कर्मचारी हुए घायल, NIT-1 में हथौड़े से दूकान का शीशा तोड़ते हुए लग गया हाथ में कांच

Faridabad MCF demolish encroachment in nit 1 market, 2 mcf worker injured

faridabad-mcf-2-employee-injured-during-enchroachment-demolision-nit-1

फरीदाबाद, 3 जनवरी: फरीदाबाद नगर निगम ने NIT-1 मार्किट में तोड़ फोड़ की और सड़क की तरफ निकली दुकानों का अतिक्रमण हटाया, JE सुमेर के नेतृत्व में तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया गया.

तोड़ फोड़ करने में MCF के कर्मचारियों ने काफी जल्दबाजी दिखाई और इस चक्कर में दो कर्मचारियों को चोट लग गयी.

एक दूकान का शीशा बाहर लगा हुआ था, MCF के कर्मचारी ने शीशे पर हथौड़ा चला दिया और शीशे के टुकड़े दो कर्मचारियों के हाथों में लगे जिसकी वजह से हाथ से खून निकलने लगा. देखिये वीडियो - 


दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ की गयी, हालाँकि कुछ को छोड़ भी दिया गया जिसकी वजह से दुकानदारों में रोष भी दिखा, ये लोग MCF के अधिकारियों पर कई आरोप भी लगा रहे थे, दुकानदार कह रहे थे कि या तो सबके अवैध अतिक्रमण हटाए जांय या किसी के खिलाफ भी कार्यवाही ना हो. देखिये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: