फरीदाबाद, 3 फरवरी 21: क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 को गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना मिली की आरोपी धीरज अवैध हथियार के साथ हवाबाजी करते हुए घूम रहा है जो सूचना को सच्चा मानते हुए आरोपी को गुरुकुल पावर सूरजकुंड एरिया से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान धीरज निवासी लकडपुर फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि आरोपी देसी कट्टा बल्लबगढ़ से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था।
आरोपी बल्लबगढ में किसी कम्पनी में काम करता था। जो अपने दोस्तों में रौब जमाने व हवाबाजी के लिए लेकर आया था। वह करीब 2 महीने पहले खरीद कर लाया था।
क्राईम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि धीरज अपने पास देसी कट्टा ले रखा है जो लोगो को इस के दम पर डराता रौब जमाता है। जिस सूचना पर उपरोक्त आऱोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी से मौका पर देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी पर पहले कोई मुकदमा दर्ज नही है।
आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: