Followers

वार्ड-35 में वकील और RTI एक्टिविस्ट विश्वेन्द्र अत्री सहित कई पार्षद कैंडिडेट के लगे होर्डिंग

ward-35-parshad-candidate-vishvender-attri-poster-mcf-election-2021

फरीदाबाद, 5 जनवरी: कुछ ही महीनों बाद MCF के मेयर और सभी वार्डों में पार्षद के चुनाव होने हैं, उम्मीदवारों ने अभी से  तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि चुनाव बहुत ही टफ होने वाला है, अब युवा उम्मीदवार भी मैदान में कूद रहे हैं और जनता भी पढ़े लिखे और जुझारू उम्मीदवारों को ज्यादा पसंद करने लगी है इसलिए जो लोग चुनाव को लेकर सीरियस हैं उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और जनता से सम्पर्क करके उन्हें अपना प्रोफाइल  दिखाना शुरू कर दिया है.

parshad-election-faridabad

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पार्षद और मेयर चुनावों में सिर्फ अच्छे, मेहनती, पढ़े लिखे और जनता से टच में रहने वाले उम्मीदवारों के सफलता के अधिक चांस हैं, अबकी बार जनता पार्टी के चक्कर में नहीं फंसेगी क्योंकि हाल में हरियाणा के 7 स्थानों पर हुए चुनाव में अधिकतर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है.

फरीदाबाद के वकील और मशहूर RTI एक्टिविस्ट और गरीबों की हमेशा मदद करने वाले विश्वेन्द्र अत्री भी वार्ड 35 से किस्मत आजमाएंगे। वह बेहद जुझारू और सिस्टम से लड़ने वाले नेता हैं और जनता ऐसे ही नेताओं को पसंद करती है. विश्वेन्द्र अत्री के पोस्टर वार्ड 35 में कई जगह लग चुके हैं और वह जनता से भी लगातार सम्पर्क कर रहे हैं. वहीं पार्षद दीपक यादव के भाई पवन यादव के भी पोस्टर कुछ स्थानों पर देखने को मिले।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: