Followers

निकिता के परिवार की हरियाणा सरकार ने नहीं की मदद, अब 'निकिता न्याय मंच' फिर करेगा महापंचायत

Haryana Sarkar not helping Nikita Tomer Family so Nikita Nyay Manch will be constituted in Mahapanchayat

nikita-nyay-manch-for-justice-in-ballabhgarh-murder-case-victim-family

फरीदाबाद, 5 जनवरी: निकिता तोमर हत्याकांड के 70 दिन बीत जाने के बाद न्याय की आस में बैठे पीड़ित परिवार ने सरकार और समाज से न्याय की गुहार लगाई है।  सोहना रोड स्थित सरोज वाटिका में बुलाई गई सर्वसमाज की आकस्मिक मीटिंग में निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि गृह मंत्री हरियाणा के आदेश के बावजूद अभी तक 2018 में हुए निकिता अपहरण प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने दोषी परिवार और अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है और ना हि किसी को गिरफ्तार किया गया है। 

ज्ञात हो कि मृतक निकिता तोमर का हत्यारे तौसीफ द्वारा 2018 में अपहरण कर लिया गया था और उस पर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया गया था। उस समय दोषी के परिजनों ने पीड़ित परिवार पर दबाव बना व मांफी मांग कर मामले को निरस्त करवा दिया था और यह आश्वासन दिया था कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।  मूलचंद तोमर ने कहा कि क्योंकि दोषियों का परिवार राजनैतिक रसूखदार, धन एवं बाहुबल से सम्पन्न है जिसके चलते वो इस मामले की जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। 

उन्होंने दोषी के सम्बंधित परिजनों और उस समय दबाव प्रक्रिया में शामिल रहे दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। मृतक निकिता के मामा हाकिम सिंह रावत ने कहा कि इस नृसंश हत्याकांड के बाद हुई सर्वसमाज की महापंचायत में लिए गए निर्णयों पर सरकार शीघ्र फैसला लेकर कार्यवाही करे जिससे मृतक निकिता की आत्मा और परिवार को न्याय मिल सके। 

परिवार ने इस केस और कार्यवाही में चल रहे ढुलमुल रवैये से हताश और निराश होकर सर्व समाज से मदद की गुहार लगाई जिसके चलते उपस्थित सर्व समाज के उपस्थित प्रतिनिधियों  ने उन्हें हर संभव मदद देने का निर्णय लिया और आगामी कार्यवाही के लिए सर्व समाज निकिता न्याय मंच गठित करने की घोषणा की जिसके बारे में आगामी बुधवार 6 जनवरी को शाम 4 बजे महाराणा प्रताप भवन, राजकुल सांस्कृतिक संस्था, सेक्टर 8 में एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें न्याय मंच के गठन के साथ पीड़ित परिवार की सहायता की सहायता एवं न्याय दिलाने हेतु आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।

nikita-nyay-manch


सर्व समाज बैठक की विशेष रूप से गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया वह इस प्रकार है:

बीरेन्द्र गौड़ अजरौंदा, अध्यक्ष युवा सेवा संगठन व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, देव सेना 
कमल सिंह, अध्यक्ष राजपूत महासभा
खेमी सरपंच कौराली, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, युवा राजपुताना संगठन
डॉ मुकेश भाटी चेयरमैन
सरदार उपकार सिंह, हैल्पर यूथ क्लब फरीदाबाद
देवेंद्र सिंह राणा समाजसेवी
वरुण श्योकंद आरटीआई एक्टिविस्ट
बृज भूषण सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, देव सेना
एन एस शेखावत अध्यक्ष राजकुल सांस्कृतिक संस्था
रमेश सरपंच लड़ोली
हरिराम बसोया, अध्यक्ष गुर्जर समाज
संजीव कुशवाहा, मानव जनहित एकता परिषद
जेपी भाटी एडवोकेट
बेदन  सिंह समाजसेवी
ऐदल सिंह रावत एडवोकेट
अरविंद सिंह धर्म जागरण मंच
नरेंद्र सिंह जादौन  समाजसेवी
संजय सिंह जादौन  समाजसेवी
मनजीत डागर समाजसेवी
ठाकुर वीर सिंह लडोली
रामकुमार लडोली समाजसेवी
कल्याण सिंह लडोली समाजसेवी
बुधपाल समाजसेवी

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: