Followers

सेक्टर-8: खड़ी कार आग लगने से जलकर हुई ख़ाक

Faridabad Sector 8 Car fire news

 faridabad-sector-8-car-burnt-in-fire-news

फरीदाबाद, 16 जनवरी 2021: सेक्टर 8 के मकान नंबर 153 के पास खाली प्लाट में खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई और वह गाड़ी  पूरी जल गई।  

यह घटना 16 जनवरी 2021 की सुबह की है, सुबह गाड़ी का मालिक लक्ष्य दूध लेकर अपने घर ऊपर ही गया था कि अचानक आग लग गई फायर ब्रिगेड को संपर्क किया और फायर ब्रिगेड आई और आसपास के गेट बंद होने के चक्कर में फायर ब्रिगेड घूमती रही और समय पर मौके पर नहीं पहुँच सकी। 

इस कारण गाड़ी पूरी तरह जल गई।  जान माल का खतरा नहीं हुआ गाड़ी मारुति कंपनी की  बताई जा रही है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: