फरीदाबाद, 23 जनवरी: बल्लभगढ़ सोहना रोड पर, सरूरपुर चौक से थोड़ा आगे, इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सामने एक कीकर का पेड़ सड़क की तरफ झुका हुआ है, पेड़ पूरी तरह सूखा हुआ है, हालाँकि इसपर नंबर होने से इसे कोई काट नहीं रहा है, वन विभाग ही इसे काट सकता है.
यह पेड़ बसों और ट्रकों के लिए बहुत खतरनाक है, रात में थोड़ी सी नजर हटते ही बड़ी दुर्घटना हो जाती है, कई बसें और ट्रकें इस पेड़ से टकराकर छतिग्रस्त हो चुकी हैं.
यह टोल रोड रिलायंस कंपनी द्वारा मैनेज किया जाता है, कंपनी वालों ने बताया कि लोग इस पेड़ से बहुत परेशान हैं, आये दिन दुर्घटना होती रहती है लेकिन वन विभाग इस पेड़ को काट नहीं रहा है, पेड़ में अब कुछ बचा नहीं है, यह पूरी तरह से सूख चुका है, अगर इसे काट दिया जाय तो रोड भी चौड़ा हो जाएगा और दुर्घटना भी नहीं होगी।
Post A Comment:
0 comments: