Followers

GREFA की तमाम सोसाइटियों की मीटिंग, समस्याओं, भ्रष्टाचार और निदान पर हुई चर्चा

Grefa societies rwa meeting on 6 December 2020

grefa-societies-rwa-meeting-6-december-2020

फरीदाबाद 6 दिसंबर: रविवार को ग्रेटर फ़रीदाबाद नहरपार में सोसाइटियों की समस्याओं व चुनौतियों के बारे मे मीटिंग का आयोजन किया गया। 

इस मीटिंग में ग्रेटर फ़रीदाबाद की लगभग सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन व वहाँ निवास करने वाले गणमान्य व्यक्तियों व नहरपार विकास मोर्चा के सदस्यों ने काफ़ी संख्या में भाग लिया। मीटिंग में  ग्रेटर  फ़रीदाबाद  की कई समस्याओं व चुनौतियों को इंगित किया गया ताकि उनसे निबटने के लिए ऐक्शन प्लान बना सकें। 

जिन समस्याओं व चुनौतियों को इंगित किया गया उनमे सीवज  ट्रीटमेण्ट प्लांट का काम ना करना, सोसायटियों द्वारा टैंकर से सीवज पानी का निस्तारण, सोसायटियों के सीवज पानी का खुले में निस्तारण, टैंकर माफिया द्वारा कुछेक नेताओं से मिलीभगत कर सीवज को ब्लॉक करवाना ताकि उनका धंधा चलता रहे, ग्रेटर फ़रीदाबाद के रेज़िडेंट्स को प्रशासन द्वारा सीवज की सही वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ना देना, रेज़िडेंट्स द्वारा सॉसाययटी के डिवेलपर व एच एस वी पी ( हुड्डा) सीवज ट्रीटमेण्ट व डिस्पोज़ल का पूरा पैसा देने के बावजूद सीवज के डिस्पोज़ल के चार्जेज़ को भी रेज़िडेंट्स से ही प्रत्येक महीने वसूल करना, ग्राउंड वॉटर का प्रदूषित होना, ग्रेप के लागु होने से अनिश्चित्तता की स्तिथि बने रहना, कई सोसायटियों के पास बिजली के  डिरेक्ट कनेक्शन ना होना, बिजली के रेट्स में भिन्नता, स्मार्ट मीटर्ज़ का ना होना, डीज़ल के जेनरेटर सेट से बिजली की सप्लाई व उस रेट का बहुत अधिक होना,फ़ायर स्टेशन का ना होना,किसी हादसे की स्तिथी मे फ़रीदाबाद के फ़ायर स्टेशन में ग्रेटर फ़रीदाबाद की बिल्डिंग में सबसे ऊँची मंज़िल तक ना पहुँच पाने की सीढ़ी का ना होना, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व हाई सिक्यरिटी नम्बर प्लेट्स के केंद्रों का ना होना, हॉर्टिकल्चर डिपार्ट्मेंट द्वारा ग्रेटर फ़रीदाबाद में प्लैंटेशन व हरियाली के लिए कोई भी कदम ना उठाना,पार्कों का ना होना,कम्यूनिटी सेंटर का ना होना, सर्व धर्म केंद्र, बाक़ी सेक्टोरों की तर्ज़ पर गीता मंदिर, गुरुद्वारा न होना, प्राइमरी हेल्थ सेंटर का अभाव,पोस्ट ऑफ़िस का बहुत दूर होना व पूरी सुविधाओं का अभाव होना, बाक़ी सेक्टोर्स की तर्ज पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का ना होना, समय समय पर गुरुग्राम- आगरा नहर से बदबू आना, बीच के टुकड़ों में गंदा व प्रदूषित पानी भरा रहना, ग्रेटर फ़रीदाबाद का शराब या लिकर टुरिज़म के जैसे डिवेलप होना,कई रोड़ों की बेहद ख़राब हालात व कई सॉसाययटीज़ की रोड की कॉनेटिविटी अप्रूव्ड रोड से ना होना,स्ट्रीट लाइट का रात में ना जगना, सारी रोड़  पर सिक्यरिटी कैमरा का अभाव,जगह जगह ग़ैर क़ानूनी अतिक्रमण का होना, फ़रीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलप्मेंट अथॉरिटी बनने के बावजूद ग्रेटर फ़रीदाबाद के बारे में क्या प्लानिंग हो रही है उसकी जानकारी प्रसाशन द्वारा शेयर ना करना, 2012 के सॉसाययटी ऐक्ट में बदलाव जिसके कारण अफ़सर शाही हावी हो गयी है और राजनीतिक दबाव में काम कर रही है, सायकिल ट्रैक का अभाव , कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन में भ्रष्टाचार की संस्कृति का पनपना, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन में सिक्यरिटी, मेंट्नेन्स, हॉर्टिकल्चर, हाउस्कीपिंग में राजनीतिक संरक्षण के अंतर्गत माफिया द्वारा क़ब्ज़ा आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया व उनके ऐक्शन प्लान पर विचार विमर्श हुआ।

एक ब्रेक के बाद हुई मीटिंग में जननायक जनता पार्टी के फ़रीदाबाद शहर के प्रेसिडेंट अरविंद भारद्वाज शामिल हुए व उन्होंने  ग्रेटर फ़रीदाबाद की सॉसाययटीज़ की सीवज की समस्या को सुलझाने में हर सम्भव मदद की पेशकश की। सीवज की परेशानी के बारे में बी पी टी पी के सुबोध ग्रोवर, ब्लॉक ई के रविंद्र, ब्लॉक ड़ी के गुप्ता , पाम रेज़िडेन्सी की सुश्री किरण दुबे, साई पार्क के राणा, पूरी प्रथम सॉसायटी व नहरपार विकास मोर्चा की सुश्री रेणू खट्टर , अरुण भारतीय, रोहित रावत व विंग कमांडर (रि) सत्येंद्र दुग्गल ने कई सुझाव दिए। 

अरविंद भारद्वाज ने इस समस्या को सरकार तक उचित माध्यम से पहुँचाने का भरोसा दिलाया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: