Followers

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा गठबंधन सरकार की कमजोर नश पर किया वार

congress-mla-neeraj-sharma-attack-dushyant-chautala

फरीदाबाद। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने का प्रयास कर  रही है लेकिन इसके लिए दुष्यंत चौटाला को भाजपा से समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस को समर्थन देना पड़ेगा, मतलब दुष्यंत चौटाला हरियाणा में भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार की कमजोर नश हैं इसलिए कांग्रेसी नेता लगातार इसी नश पर वार कर रहे हैं ताकि दुष्यंत चौटाला सरकार से समर्थन वापस ले लें और भाजपा सरकार गिर जाए. फरीदाबाद NIT विधानसभा के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने भी इसी कमजोर नश पर वार किया है.

किसान आंदोलन पर उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला की चुप्पी पर कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने जवाब मांगा है। पलवल से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के बीच जाकर कांग्रेस विधायक ने किसान आंदोलन को अपना और अपनी पार्टी का समर्थन देते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान और खेती की बात करके सत्ता में भागीदार हुए हैं मगर सत्ता में आते ही उनकी भाषा दोमुंही हो गई है। 

दुष्यंत चौटाला किसान आंदोलन में कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं जबकि उनके छोटे भाई दिग्विजिय चौटाला अपनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के साथ गृहमंत्री अनिल विज से मिलकर किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला पहले तो यह कहते थे कि यदि किसान का अहित हुआ तो वे एक पल में पार्टी छोड़ देंगे मगर अब वे चुप हैं। इस चुप्पी के पीछे सीधा कारण है कि वे सत्ता से चिपके हुए हैं। यदि दुष्यंत चौटाला आज भाजपा का साथ नहीं दें तो भाजपा हरियाणा में सत्ता से बाहर हो जाएगी और कृषि के तीन काले कानूनों को कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही निरस्त कर देगी। हरियाणा में तीन कृषि कानून निष्प्रभावी बनाने में अब सबसे बड़े बाधक दुष्यंत चौटाला हैं। 

नीरज शर्मा ने कहा कि यदि दुष्यंत चौटाला को सत्ता के लालच में भाजपा के साथ ही रहना है तो वे रहें मगर यह बात प्रदेश की जनता के सामने आकर तो कहें। जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है। किसान दिल्ली के चारों तरफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं तब से दुष्यंत चौटाला के कहीं अते-पते नहीं हैं। दुष्यंत अब कहां हैं, इसके पोस्टर भी किसानों को चिपकवाने पड़ेंगे। नीरज शर्मा ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले दल अपनी स्थिति साफ करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: