Followers

Faridabad: भारत बंद पर कानून व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए 29 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

Faridabad Duty Magistrate to control law and order at Bharat Band
bharat-band-in-faridabad-duty-magistrate

फरीदाबाद, 8 दिसम्बर। जिलाधीश यशपाल ने किसानों द्वारा घोषित 8 दिसंबर को भारत बन्द के लिए जिला मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 29 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिलाधीश ने ये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अधिनियम अपराधिक प्रक्रिया 173  के सैक्शन 22 (1) 23 (11) के तहत नियुक्त किए गए हैं। सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एक एसएचओ की नियुक्ति की गई है।

https://drive.google.com/file/d/1CFpsbOMAKI9brk7HRE2z4vcbqv0lpPd0/view

  उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के तहसीलदार सुशील कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना सैक्टर-8 को, बीडीपीओ  प्रदीप कुमार कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना बल्लभगढ़ को, बीडीपीओ पूजा शर्मा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना सैक्टर-8 को, बीडीपीओ कुमारी नवनीत कौर को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना आदर्श नगर को, तहसीलदार गुरदेव सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ सराय ख्वाजा कोलगाया गया है।

इसी प्रकार एमसीएफ के ओपी करदम को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना बीपीटीपी को, कार्यकारी अभियंता विवेक गिल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना ओल्ड फरीदाबाद को, कार्यकारी अभियंता रमेश देशवाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना सैक्टर-17 को,कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह   को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना सैक्टर-8 को, कार्यकारी अभियंता जगदीश सरोत को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ सीटी थाना बल्लभगढ़ को, कार्यकारी अभियंता अश्विनी कौर को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ सदर थाना बल्लभगढ़ को, कार्यकारी अभियंता सन्दीप कुमार  को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना कोतवाली को, कार्यकारी अभियंता सतपाल सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना एनआईटी फरीदाबाद को लगाया गया है।

  कार्यकारी अभियंता ज्ञानप्रकाश वधवा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना धौज को, कार्यकारी अभियंता एमएल गर्ग को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना सैन्ट्रल फरीदाबाद को,कार्यकारी अभियंता ओमदत्त को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ  ट्रैफिक को, कार्यकारी अभियंता वीएस रावत को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना तिगांव को, कार्यकारी अभियंता जीपी वधवा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना भूपानी को, कार्यकारी अभियंता जोगीराम को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना सूरजकुंड को,  कार्यकारी अभियंता दीपेंद्र राज को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना सारन को लगाया गया है। कार्यकारी अभियंता राजीव शर्मा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना मुजेसर को लगाया गया है।  

नायब तहसीलदार  कन्हैया लाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना डबुआ को, नायब तहसीलदार जान मोहद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना एसजीएम को, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना पल्ला को , नायब तहसीलदार दिनेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना खेड़ीपुल को, नायब तहसीलदार हरिश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सुरक्षा के लिए एसएचओ थाना छायसा को लगाया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: