Followers

हमारे पास 4 महीनों का राशन है, हम दिल्ली के पांच रास्तों को बंद करेंगे: सुरजीत एस फूल पंजाब

Instead of going to open jail in Burari, we've decided that we will gherao Delhi by blocking 5 main entry points to Delhi. We've got 4 months ration

surjeet-s-phul-says-kisan-will-block-5-road-of-delhi-news

फरीदाबाद, 29 नवंबर: पंजाब के कथित आंदोलनकारी किसान बहुत बड़ा मंसूबा पालकर दिल्ली आये हैं, गृह मंत्री अमित शाह ने इन्हें बुराड़ी के संत निरंकारी मैदान में आंदोलन करने और टेंट लगाने और स्टेज लगाने की सलाह दी थी लेकिन कथित आंदोलनकारी किसानों ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।

आज पंजाब के भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सुरजीत एस फुल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे पास चार महीनों का राशन है, बुराड़ी एक ओपन जेल के समान है इसलिए हम वहां नहीं जाएंगे, हमने निश्चय किया है कि दिल्ली के पांच रास्तों को बंद करके दिल्ली घेराव करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे पास चार महीनों का राशन है इसलिए हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमारी ऑपरेशन्स कमेटी हर चीज एक ध्यान रखेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब CAA विरोधियों ने शहीद बाग़ में जाम किया था तो दिल्ली के साथ साथ फरीदाबाद, नॉएडा, गाजियाबाद वालों को भी बहुत परेशानी हुई थी, अगर अबकी बार ये लोग पांच रास्तों को जाम कर देंगे तो दिल्ली के साथ साथ हरियाणा के एनसीआर के कई जिलों का दाना पानी बंद हो जाएगा और लाखों लोगों को बहुत परेशानी होगी। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: