फरीदाबाद, 7 नवंबर: फरीदाबाद सेक्टर 23 में एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची है, PNG पाइपलाइन में आग लगने से एक बाइक, एक स्कूटी, एक साइकिल और घर के अन्य सामान जल गया है हालाँकि जान-माल का नुकसान होने से बच गया है.
यह घटना सेक्टर-23A, मकान नंबर 1639 के बाहर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइपलाइन में अचानक आग लग गयी, पड़ोसियों ने मिलकर पानी और रेत से आग बुझाया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
पुलिस और फायर विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया, अडानी के लोग भी पहुंचकर लीकेज को फिट करने का काम कर रहे हैं, पार्षद खटाना भी वहां पर पहुँच गए थे.
Post A Comment:
0 comments: