Followers

Faridabad Sector-23 में बड़ी दुर्घटना होने से बची, गैस पाइपलाइन में आग से जली बाइकें, अन्य सामान

PNG Pipeline fire news in Hindi in Sector 23 A Faridabad
faridabad-sector-23-png-pipeline-fire-case-news-in-hindi

फरीदाबाद, 7 नवंबर: फरीदाबाद सेक्टर 23 में एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची है, PNG पाइपलाइन में आग लगने से एक बाइक, एक स्कूटी, एक साइकिल और घर के अन्य सामान जल गया है हालाँकि जान-माल का नुकसान होने से बच गया है.

faridabad-sector-23-gas-pipeline-fire

यह घटना सेक्टर-23A, मकान नंबर 1639 के बाहर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइपलाइन में अचानक आग लग गयी, पड़ोसियों ने मिलकर पानी और रेत से आग बुझाया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

पुलिस और फायर विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया, अडानी के लोग भी पहुंचकर लीकेज को फिट करने का काम कर रहे हैं, पार्षद खटाना भी वहां पर पहुँच गए थे.

adani-gas-pipeline-fire-faridabad
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: