Followers

Faridabad: भारत कॉलोनी रोड पर एक छोटी बच्ची रोती हुई घूम रही थी, पुलिस ने पहुंचाया घर

Faridabad Police news in hindi. Missing kid news, Faridabad Police beat system benefit

faridabad-police-find-missing-girl-kid-news-hindi

फरीदाबाद, 21 नवंबर: फरीदाबाद पुलिस ने एक बार फिर अपने बीट सिस्टम को कारगर साबित किया है, फरीदाबाद पुलिस ने चंद ही घंटों में लापता 6 वर्षीय बच्ची को  ढूंढकर उसके स्वजनों के हवाले किया है। 6 वर्षीय बच्ची को वापस पाकर स्वजनों के चेहरे खिल उठे। 

बीट अधिकारियों को शाम को लगभग 6:30 बजे सूचना मिली कि भारत कॉलोनी रोड पर एक छोटी बच्ची रोती हुई घूम रही है मौके पर मुख्य सिपाही अजीत एवं मुख्य सिपाही मुकेश गए और बच्ची की फोटो खींचकर थाना क्षेत्र के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में डाली और गाड़ी से अनाउंस किया।

बीट अधिकारियों ने 6 वर्षीय बच्ची की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी और उनको ढूंढने में सह-पुलिसकर्मियों की मदद मांगी। जिसके पश्चात फोटो देखकर सहपुलिसकर्मियों ने बच्ची के माता-पिता को ढूंढ लिया और सही सलामत 6 वर्षीय बच्ची को परिवारजनों के हवाले कर दिया। 

बच्ची को वापस पाकर उनके परिवारजन बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह और इनके द्वारा चलाए गए बीट सिस्टम का आभार व्यक्त किया एवं बीटकर्मियों के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: