Followers

Faridabad: पुलिस चौकी दयालबाग ने 2 लापता बच्चों को सकुशल ढूँढकर किया परिजनों के हवाले

Faridabad Dayalbagh Police Chowki find out 2 missing children news in hindi
faridabad-police-dayalbagh-chowki-news-in-hindi

फरीदाबाद, 7 नवम्बर: पुलिस आयुक्त ओ पी द्वारा संशोधित बीट प्रणाली के अंतर्गत बीट पुलिस कर्मचारी लोगों की हर संभव सहायता करने में लगे हुए है. घटना पुलिस चौकी दयालबाग क्षेत्र की है जहाँ पर लापता हुए दो बच्चों को सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों के हवाले किया गया.

बच्चों के पिता फागु राम ने पुलिस टीम को बताया कि उनके 9 व 13 वर्षीय दोनों बच्चे दोपहर 3 बजे से लापता है. उन्होंने अपने बच्चों को हर जगह तलाश कर लिया परन्तु उनकी कोई खबर नहीं मिली है.

सारी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने सबसे पहले उनसे दोनों बच्चों की फोटो मांगी। फोटो प्राप्त करके उन्होंने अपने बीटकर्मियों को वह फोटो भेजकर बच्चों को तलाश करने के लिए कहा।| बीट अधिकारियों ने उस क्षेत्र के लोगों को वह फोटो दिखाई और दोनों बच्चों के बारे में पूछताछ की परन्तु उनकी कोई खबर बीट कर्मचारियों को नहीं मिली।

काफी कोशिशों के पश्चात् भी जब बच्चों की खबर नहीं मिली तो बीट अधिकारियों ने उनकी फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस सम्बंधित व्ट्सएप ग्रुप में भेज दी और उनको ढूँढने में सह-पुलिसकर्मियों की मदद मांगी जिसके पश्चात् फोटो देखकर सहपुलिसकर्मियों ने उस क्षेत्र से थोड़ी दूर उन बच्चों की पहचान करके इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी.

सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिवारजनों के हवाले कर दिया| अपने बच्चों को वापिस पाकर उनके परिवारजन बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह, चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर राजेश और बीटकर्मियों के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: