Followers

CIA सेक्टर 85 ने गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को अलग-अलग मुकदमों में दबोचा

Faridabad crime branch central news in hindi. Ganja Taskar arrest in Faridabad

faridabad-police-crime-branch-central-arrested-two-criminal

फरीदाबाद, 10 अक्टूबर: नशे पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच 85 ने सराहनीय कार्य करते हुए दो अलग-अलग मुकदमों में दो आरोपियों को गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

केस नंबर 1

क्राइम ब्रांच 85 ने आरोपी कृष्ण पुत्र श्री दौलतराम निवासी हसनपुर जिला पलवल हाल निवासी कनेरा गांव सेक्टर 58 फरीदाबाद को नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी के चलते गिरफ्तार किया है।

मौके पर आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो 230 ग्राम गांजा मोटरसाइकिल सहित बरामद किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह गांजा का नशा करने का आदी है जिसके चलते उस पर काफी कर्जा हो गया था। आरोपी ने पैसे कमाने की नियत से यह गांजा मथुरा यूपी से खरीद कर लाया था जिसको आरोपी फरीदाबाद में बेचना चाहता था।

पुलिस ने आरोपी से 3 किलो 230 ग्राम गांजा मोटरसाइकिल सहित बरामद किया है।,, आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

केस नंबर 2 

क्राइम ब्रांच 85 ने एक और अन्य गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी गोविंद राम निवासी गांव कनेरा थाना सेक्टर 58 को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह, इस गांजा को मथुरा यूपी से लेकर आया था।

आरोपी से 700 ग्राम गांजा बरामद किया है आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: