Followers

पढ़ें, Faridabad में कहाँ कहाँ लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

Faridabad News High Security Number Plate offices
high-security-number-plate-in-faridabad-offices-news

फरीदाबाद, 09 अक्टूबर। उपमंडल अधिकारी (ना.) जितेंद्र कुमार ने बताया कि वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का मुख्य कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-58 बल्लभगढ़ में स्थित है.

उन्होंने यह भी बताया कि उसकी शाखाएं पंचायत भवन बल्लभगढ़, गांधी कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद, एनएचपीसी चौक फरीदाबाद में स्थित थी। अब इसकी एक नई शाखा आरटीओ कार्यालय विंडो नंबर 2 द्वितीय तल तहसील वाली बिल्डिंग सेक्टर-12 फरीदाबाद में भी खोली गई है। ताकि आमजन को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े और उनके समय की बचत भी हो।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: