फरीदाबाद, 5 अक्टूबर: रात्रि चेकिंग के दौरान सेक्टर 58 थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके पर पुलिस ने 50 पेटी अवैध देसी शराब भी बरामद की है.
शराब की पेटियां पर अंग्रेजी में लिखा Sale For UP लिखा था. गाडी न० UP 15-AW- 9703 फोर्ड फिगो में भी शराब की पेटियां मिली हैं. पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. सेक्टर 58 एरिया शाहपुर खुर्द रोड की घटना है.
थाना सेक्टर 58 की पुलिस टीम ने मौके पर 5 आरोपी संदीप निवासी गोहाना सोनीपत, सनी निवासी समस्तीपुर बिहार, सौरव समस्तीपुर बिहार, रजनीश बेगूसराय बिहार, लेखेर निवासी समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया।
फैक्ट्री में पुलिस ने भारी मात्रा में खाली बोतल, पेपर सील, ढक्कन, 2 ड्रम देसी शराब से भरे हुए बरामद किये हैं।
Post A Comment:
0 comments: