फरीदाबाद, 6 अक्टूबर: गोल्डन वे पीस फाउंडेशन और यू आर आई नॉर्थ इंडिया एंड अफ़गानिस्तान द्वारा फरीदाबाद एनआईटी 1 ए ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया जिसमें गोल्डन वे पीस फाउंडेशन के नेशनल कन्वीनर नरेंद्र लाहौट अभिषेक कुमार महासचिव और प्रियंका लाहौटी प्रेसिडेंट और समाज के अनेक समाज सेवक के सहयोग द्वारा मनाया गया जैसे कि मोहम्मद रजा जैदी मंजर जैदी अनवर जैदी पूनम भाटिया और समाज के अन्य समाजसेवी को द्वारा प्रोग्राम में आए किशोरी बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में संबोधित किया गया.
इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि फरीदाबाद के मशहूर ट्रैफिक ताऊ थे प्रोग्राम के अंतराल विश्व शांति का पैगाम दिया गया और पौधारोपण हुआ जिससे वातावरण को लाभ पहुंचे मुख्य अतिथि द्वारा किशोरी बालिकाओं को हरियाणा पुलिस द्वारा बनाए गए महिला थानों दुर्गा शक्ति से अवगत कराया और women helpline number लड़कियों को अवगत कराया और उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए अधिक जानकारी दी गई साथ ही साथ वहां पर उपस्थित मोहम्मद रजा जैदी द्वारा लड़कियों को फ्री बॉक्सिंग की कोचिंग देने का भी प्रस्ताव दिया किया प्रोग्राम की शुरुआत बस्ती के ही एक बच्चे के गाने के और गिटार के साथ हुई.
प्रोग्राम का समापन विश्व शांति का पैगाम देते हुए और एक शपथ लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत समाज में गन्द ना फैलने दें और कैंडल लाइटिंग से समापन हुआ प्रोग्राम में आए सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग द्वारा बिठाया गया था टेंपरेचर और हैंड सैनिटाइज कराए गए थे साथ ही साथ बच्चों को करोना जैसी महामारी के बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया।
Post A Comment:
0 comments: