फरीदाबाद, 12 अक्टूबर। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब 126623 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 83935 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 42688 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 126857 होम आइसोलेशन पर हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 218085 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 196106 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 345 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 21634 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 280 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 626 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 20494 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 234 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 36 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 08 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 162 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 104.9 दिन व रिकवरी रेट 94.7% है।
उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें।
उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटाईज करें।
उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आवाहन किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।
My name is Subham Kumar Khalid from Nawada India, after getting cured of HIV by Dr White i took it upon myself to inform people who believe viruses and other chronic illness have no cure. After reading the testimony of a certain Carolina, I decided to give it a try but today i am a leaving witness and for the rest of my life i will be grateful to this grate and powerful healer. After reading about him on a blog with his email clearly stated as: DRWHITETHEHIVHEALER@GMAIL.COM and whatsapp: +2349091844595,I wondered why the government at all levels will not join hands to expand and promote this cure even when it is from Nigerian and a black nation. Just like you i had my doubts and reservations but then i decided to take my destiny into my hands even when the medical doctors said its impossible by contacting him behold my long sorrow turned joy after just a few days of taking his herbs. If truly you want to get rid of your sickness I honestly recommend to reach him.Thanks
ReplyDelete