फरीदाबाद, 12 अगस्त: जसाना में हुए दोहरे हत्याकाण्ड से पूरा शहर सहम गया है हालाँकि पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ करने में जुट गयी है. पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह शिकायतकर्ता रामवीर सिंह (मृतका) के परिवार से मिले और अब वह स्वयं घटना की निगरानी रख रहे हैं।
दिनांक 11 अगस्त 2020 को रामवीर पुत्र लिखीराम गांव जसाना फरीदाबाद ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की मोनिका पत्नी सुखबीर, पिछले 2 साल से जसाना गांव में रह रही थी।
जिसका दूध मेरे घर से ही जाता था। कल दिनांक 11 अगस्त 2020 को मोनिका जब शाम को दूध लेने नहीं पहुंची तो मैंने दूध लेकर अपने बेटे मनीष को मोनिका के घर पर भेजा तो करीब 9:00 बजे रात के समय मनीष का मेरे पास फोन आया और उसने बताया कि मोनिका और उनका पति सुखबीर खून से लथपथ घायल है और उनके हाथ पैर बंधे हुए हैं।
जब मैं अपनी बेटी मोनिका के घर पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी और दामाद दोनों फर्श पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे जिनके पैर और हाथ टेप और कपड़े से बंधे हुए थे।
उन्होंने शक जाहिर किया है कि उनकी बेटी और दामाद की हत्या किसी अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से की है। घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है घर से कैश और ज्वेलरी, लैपटॉप, फोन इत्यादि गायब है। बदमाश सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर को भी अपने साथ उखाड़ ले गए हैं।
एसीपी धारणा यादव ने बताया कि थाना तिगांव पुलिस ने रामवीर की शिकायत पर लुटपाट मे हत्या की धारा और Arm Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना कल दोपहर करीब 2 बजे की है।
मौके पर डीसीपी क्राइम, एसीपी क्राइम, एसीपी तिगांव, एस एच ओ तिगांव, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ हर एंगल से जांच कर रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
Am Laura Mildred by name, i was diagnosed with Herpes 4 years ago i lived in pain with the knowledge that i wasn't going to ever be well again i contacted so many herbal doctors on this issue and wasted a large sum of money but my condition never got better i was determined to get my life back so one day i saw Mr. Morrison Hansen post on how Dr. Emu saved him from Herpes with herbal medicine i contacted Dr. Emu on his Email: Emutemple@gmail.com we spoke on the issue i told him all that i went through and he told me not to worry that everything will be fine again so he prepared the medicine and send it to me and told me how to use it, after 14 days of usage I went to see the doctor for test,then the result was negative, am the happiest woman on earth now thanks to Dr. Emu God bless you. Email him at: Emutemple@gmail.com Whats-app or Call him: +2347012841542
ReplyDelete