फरीदाबाद, 10 अगस्त: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी की हत्या के आरोपी शातिर बदमाश अमित को बल्लभगढ में धर दबोचा।
पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमित कुमार उपरोक्त एक शातिर व खतरनाक किस्म का अपराधी है जिस पर हत्या, जान से मारने की कोशिश, चोरी व गृहभेदन जैसे संगीन मामलो के 20 अभियोग अंकित है. आरोपी आदर्श नगर, बल्लभगढ का रहने वाला है। इसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा आरोपी कुल 4 भाई व 2 बहन हैं। आरोपी पिछले 8-9 वर्ष से चोरी, गृहभेदन की वारदाते कर रहा था। जिन वारदातो में जेल में सजा भी काट चुका है ।
क्या था मामला:
आरोपी अमित कुमार उपरोक्त ने दिनांक 20.06.20 को दिल्ली जलबोर्ड कर्मचारी हरीश कुमार निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ को रंजिशन गोली मारी थी। जिसकी गोली लगने की वजह से मृत्यु हो गई थी जिस पर मुकदमा न0 213 दि0 22.06.20 धारा 302,506,34 आई पी सी व 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना आदर्श नगर बल्लभगढ दर्ज किया गया था।
दिल्ली जलबोर्ड कर्मी ने तेज आवाज में डेक बजाने से मना किया था। इसी बात से आरोपी उनसे रंजिश रखने लगा था।
ऐसे हुए गिरफ्तार:
हत्याकांड के बाद से आरोपी अमित कुमार इस मुकदमा में वांछित चल रहा था, जो आरोपी अमित कुमार उपरोक्त की दिनांक 07.08.20 को अपराध शाखा ऊंचा गांव बल्लभगढ को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अमित कुमार नजदीक रेलवे लाईन सुभाष कालोनी हरि विहार बल्लभगढ में असला अमुनेसन सहित घूम रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुऐ क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव ने उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश व देख रेख में रैडिग पार्टी तैयार करके आरोपी अमित कुमार को काबू करने के लिए मुखबर के बताये स्थान पर पहुंचें, जहां पर पुलिस पार्टी को देखते ही आरोपी अमित कुमार ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर अपने असला से सीधा फायर किया। जिससे रैडिंग पार्टी बाल - बाल बची। जो रैडिंग पार्टी ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरोपी अमित कुमार उपरोक्त को ऊंची आवाज में चेतवानी देते हुऐ आत्म समर्पन करने को कहा तथा आत्मसमर्पन ना करने पर कुछ समय पश्चात क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव ईन्चार्ज ने अपनी सरकारी पिस्टल से एक हवाई फायर किया हवाई फायर करते ही उपरोक्त आरोपी अमित कुमार सुभाष कालोनी की तरफ छुपने के लिए भागा जिसका रैडिंग पार्टी ने पीछा किया कुछ दूरी पर भागते - भागते आरोपी अमित कुमार पत्थर से टकराकर नीचे गिर गया। जिसको रैडिंग पार्टी के सदस्यों ने दबोच लिया। आरोपी अमित कुमार के कब्जा से एक देशी कट्टा व देशी कट्टा के बैरल से एक खाली खोल 9mm तथा आरोपी की पैन्ट की जेब से 2 जिन्दा कारतूस 9mm बरामद हुऐ। आरोपी अमित कुमार को कल दि0 09.08.20 को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जायेगा ।
आरोपी अमित का पुर्व आपराधिक रिकार्ड इस प्रकार से है :-
1. मु0न0 155 दि0 02.05.20 धारा 457,380 IPC थाना आदर्श नगर बल्लभगढ फरीदाबाद
2. मु0न0 542 दि0 15.10.12 धारा 13.3.67 G.Act थाना शहर बल्लभगढ
3. मु0न0 03 दि0 02.01.13 धारा 457,380 IPC थाना शहर बल्लभगढ
4. मु0न0 09 दि0 16.02.13 धारा 457,380 IPC थाना तिंगाव
5. मु0न0 690 दि0 20.08.13 धारा 457,380 IPC थाना सैक्टर 7 फरी0
6. मु0न0 702 दि0 13.09.13 धारा 174A IPC थाना शहर बल्लभगढ
7. मु0न0 92 दि0 03.07.14 धारा 457,380 IPC थाना तिंगाव
8. मु0न0 160 दि0 01.03.15 धारा 379,411 IPC व 25/54/59 A Act थाना शहर बल्लभगढ
9. मु0न0 53 दि0 28.01.14 धारा 457,380 IPC थाना शहर बल्लभगढ
10. मु0न0 56 दि0 30.01.14 धारा 457,380 IPC थाना शहर बल्लभगढ
11. मु0न0 20 दि0 17.01.13 धारा 454,380 IPC थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद
12. मु0न0 16 दि0 15.01.13 धारा 457,380 IPC थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद
13. मु0न0 45 दि0 01.02.13 धारा 457,380 IPC थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद
14. मु0न0 137 दि0 28.03.13 धारा 457,380 IPC थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद
15. मु0न0 82 दि0 19.02.13 धारा 457,380 IPC थाना शहर बल्लभगढ
16. मु0न0 498 दि0 27.06.13 धारा 457,380 IPC थाना शहर बल्लभगढ
17. मु0न0 437 दि0 13.06.13 धारा 457,380 IPCथाना शहर बल्लभगड
18. मु0न0 926 दि0 15.11.13 धारा 454,380 IPCथाना शहर बल्लभगढ
आरोपी को अदालत में पेश करके आज 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी व वारदात में प्रयोग स्कूटी भी बरामद की जाएगी।
Hello everyone. I was heartbroken because i had very small penis, not nice to satisfy a woman, i had so many relationship called off because of my situation, i have used so many product which i found online but none could offer me the help i searched for. i saw some few comments about this specialist called Dr OLU and decided to email him on drolusolutionhome@gmail.com
ReplyDeleteso I decided to give his herbal product a try. i emailed him and he got back to me, he gave me some comforting words with his herbal pills for Penis t, Enlargement Within 5 day of it, i began to feel the enlargement of my penis, ” and now it just 2 weeks of using his products my penis is about 10 inches longer and am so happy..feel free to contact DR OLU on(drolusolutionhome@gmail.com) or whatsapp him on this number +2348140654426