Followers

गुण मिले तो गुरु बनाओ चित्त मिले तो चेला मन मिले तो मित्र बनाओ वरना रहो अकेला: अरुण गोविल

ramayan-bhagwan-ram-arun-govil-inspiration-tweet-16-july-2020

फरीदाबाद, 16 जुलाई: रामानन्द सागर द्वारा रचित रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल पिछले कुछ महीनों से ट्विटर पर भी काफी एक्टिव हैं और रोजाना कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं जो काफी प्रेरणादायक होता है.

वैसे अरुण गोविल को देखते ही लोग उन्हें भगवान राम ही समझते हैं और उनके पैरों में पड़ जाते हैं, अन्य एक्टरों की शक्ल सूरत कुछ वर्षों बाद बदल जाती है लेकिन अरुल गोविल पर भगवान की ऐसी कृपा है कि उनकी सूरत जैसे पहले थी वैसे आज भी है.

अब हम बात करते हैं कि अरुण गोविल ने आज ट्विटर पर क्या लिखा है. उन्होंने लिखा है - गुण मिले तो गुरु बनाओ चित्त मिले तो चेला मन मिले तो मित्र बनाओ वरना रहो अकेला।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरुण गोविल यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं और भक्ति से सम्बंधित वीडियो बनाते रहते हैं जिसमें वह प्रेरणादायक प्रवचन देते हैं. यूट्यूब पर भी उनके लाखों फॉलोवर हैं. उनके चैनल का लिंक हम नीचे दे रहे हैं -


https://www.youtube.com/channel/UCLW86YsihV45FPeuPajX1IQ
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: