नई दिल्ली, 16 जुलाई: राहुल गाँधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करीब दर्जन भर पुलिसकर्मी कुछ युवकों को एक जगह घेरकर उन्हें बेरहमी से पीट रहे हैं.
इस वीडियो में एक महिला युवक को बचाने का प्रयास कर रही है और दर्द से छटपटा रही है लेकिन पुलिस वाले उसकी गुहार सुनने को तैयार नहीं है, कुछ महिला पुलिसकर्मी उसे उठाकर दूर कर देती हैं.
वीडियो में पुलिसकर्मी देखते ही देखते दो तीन युवकों को पीट पेट कर अधमरा कर देते हैं और कुछ लोग उन्हें उठाकर किसी गाडी में डालते हैं, एक युवक उनका विरोध करता है तो उसकी भी डंडों से पिटाई शुरू हो जाती है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इसे ट्विटर पर शेयर करके लिखा है - हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है.
हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/egGjgY5Awm— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020
हरियाणा के कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस वीडियो को मध्य प्रदेश के गूना जिले का बताते हुए शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा - ये शिवराज सरकार MP को कहाँ ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है? गुना में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया।यदि पीड़ित का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद था तो भी उसे क़ानूनन हल किया जा सकता था। जो हुआ वो सरासर ग़लत है।
ये शिवराज सरकार MP को कहाँ ले जा रही है?— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 16, 2020
ये कैसा जंगल राज है?
गुना में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया।यदि पीड़ित का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद था तो भी उसे क़ानूनन हल किया जा सकता था। जो हुआ वो सरासर ग़लत है। https://t.co/XwQtIRpVBV
Post A Comment:
0 comments: