फरीदाबाद 31 जुलाई: Golden Way Peace Foundation 2017 से फरिदाबाद मे सक्रिय रुप से काम कर रहा है. संस्था ने आंगनबाड़ी संस्थान में महिलाओं को सैनिटरी पैड बांंटा और उन्हें इसके प्रति जागरूक किया.
Golden way Peace Foundation बच्चे और युवकों के साथ मिलकर काम करता है यह बालिकाओं के विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर और अनेक प्रकार के प्रोग्राम चलाता रहता हैकिशोरी बालिकाओं और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड्स बांटने की मुहिम गोल्डन भी पीस फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही है जिसके अंदर हम 500 से 1000 महिलाओं तक फरीदाबाद की बस्तियों में पहुंचने की कोशिश करेंगे.
Goldenway Peace Foundation और महिलाओं के साथ काम करता आ रहा है करुणा वायरस जैसी महामारी के बीच में महिलाओं को सेनेटरी पैड खरीदने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है चाहे वह आर्थिक रूप से हो चाहे वह सामाजिक रूप से हो जिसके कारण गोल्डन में पीस फाउंडेशन ने स्थिति को देखते हुए यह सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्ट किया आज हमारा पहला दिन है इसी प्रकार हम धीरे-धीरे आंगनवाड़ी वर्करों के साथ मिलकर हम इसे पूरे फरीदाबाद के बहुत बस्तियो में जाने की कोशिश करेंगे आज हमने ऐसी नगर नगर की आंगनवाड़ी में 100 लड़कियों को सेनेटरी पैड बांट कर अपनी इस मुहिम का शुरुआत किया जिसमें Goldenway Peace Foundation कि प्रधान प्रियंका सेक्रेटरी शरद मौर्य जनरल सेक्रेट्री अभिषेक कुमार एंड नेशनल कन्वीनर नरेंद्र और आरती आंगनवाड़ी वर्कर और उनके साथियों के कर कमलों द्वारा इस मुहिम की शुरुआत की गई.
Post A Comment:
0 comments: