Followers

189 कोरोना मरीज बढे, कुल हुए 2841, हरियाणा में सिर्फ 6 दिन में डबल होने लगे कोरोना मरीज

haryana-corona-update-total-2841-positive-patient-news-in-hindi

फरीदाबाद, 3 जून: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना सैकड़ों मरीज बढ़ते जा रहे हैं, 3 जून को हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की बुलेटिन के अनुसार 189 मरीज बढे हैं हालाँकि फरीदाबाद के शाम के मरीज जोड़े नहीं गए हैं। हरियाणा में मृतकों की संख्या 23 है। हरियाणा में डबलिंग रेट 6 दिन हो गया है, मतलब अगर यही ट्रेंड रहा तो सिर्फ 6 दिन में हरियाणा में 5000 से अधिक कोरोना मरीज होंगे।

हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 3 जून को गुरुग्राम में 55, फरीदाबाद में 69, सोनीपत में 19, अम्बाला में 8, पानीपत में 1, पंचकूला में 1, करनाल में 10, नारनौल में 18, हिसार में 7 और कुरुक्षेत्र में 1 मरीज बढे हैं.

हरियाणा में अब तक 126222 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 2841 पॉजिटिव आये हैं, 118935 लोग निगेटिव आये हैं और 4446 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

नीचे हरियाणा हेल्थ विभाग का बुलेटिन दिया गया है, इसमें फरीदाबाद के शाम के दर्जनों मरीज जोड़े नहीं गये हैं, ये मरीज कल की अपडेट में जोड़े जाएंगे।

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: