Followers

पत्रकारों, RTI कार्यकर्ताओं को टॉर्चर और जेल, अब कौन उठाएगा गरीबों की आवाज, बाबा बैठे धरने पर

faridabad-dc-yashpal-yadav-gyapan-by-baba-ramkewal-anshankari

फरीदाबाद, 3 जून: फरीदाबाद में दशकों से जनता की आवाज उठाने वाले, गरीबों और मजदूरों की आवाज उठाने वाले पत्रकारों को थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर, उनके साथ आतंकवादियों और बड़े बड़े बदमाशों जैसा क्रूर अत्याचार करके उन्हें लम्बे समय के लिए जेल भेजा जा रहा है और उन्हें जमानत भी नहीं दी जा रही है, इसी तरह से दशकों से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले RTI एक्टिविस्टों के साथ भी बुरा सुलूक किया जा रहा है. फरीदाबाद के समाजसेवी और अनशनकारी बाबा रामकेवल ने इसके खिलाफ धरना शुरू करके प्रशासन और मनोहर सरकार ने कार्यवाही की है। 

बाबा रामकेवल ने इस अत्याचार के खिलाफ फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव को एक ज्ञापन दिया है और दफ्तर के सामने ही सत्याग्रह शुरू कर दिया है। 

ज्ञापन में लिखा गया है - मैं बाबा अनशनकारी, वरिष्ठ समाजसेवी, फरीदाबाद आपको यह ज्ञापन समाजसेवियों, पत्रकारों, RTI एक्टिविस्टों पर प्रताड़ना व फर्जी मुकदमें बनाने के बाबत देते हुए यह मांग कर रहा हूँ कि फरीदाबाद में अब तक जितने भी फर्जी मुकदमें लॉक डाउन - 1 से लेकर लॉक डाउन - 5 तक पत्रकारों, समाजसेवियों, RTI एक्टिविस्टों पर भ्रष्ट प्रशासन द्वारा बनाये गए सभी की निष्पक्ष जांच कराई जावे और रंजिश और  प्रभाव से दर्ज कराये गए मुक़दमे वापिस लिए जाएं और दोषी अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही हो, और क्षणयंत्र व द्वेष से प्रेरित अधिकारियों का निलंबन हो। 

इसके अलावा प्रताड़ित पत्रकारों, समाजसेवियों, RTI एक्टिविस्टों को प्रशासन सरकार द्वारा मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जावे, और भविष्य में प्रशासन सरकार द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाए कि उक्त पर किसी प्रकार का कोई फर्जी मुकदमा दर्ज ना हो। 

dc-yashyal-yadav-gyapan
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: