Followers

पुलिस कमिश्नर केके राव बोले, कल से सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक सभी ठेके खुलेंगे, ये हैं शर्तें

faridabad-sharab-theka-open-6-may-2020-says-cp-kk-rao-police

फरीदाबाद, 5 मई: हरियाणा सरकार का शराब के ठेके खोलने को लेकर दिए गए आदेश कोरोना रेड जोन फरीदाबाद में भी लागू होंगे, कल से सभी ठेके खुल जाएंगे और लोगों को दारू मिला करेगी।

पुलिस कमिश्नर केके राव् ने भी ठेके खोलने को लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने ऑडियो सन्देश में सभी पुलिसकर्मियों को कहा है कि कल से सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक सभी ठेके खुलेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में 200 दारू के ठेके हैं जिसकी लिस्ट सबको दे जाएगी।

उन्होंने सभीACP, DCP, SHO को आर्डर जारी करते हुए कहा है कि आपको प्रॉपर बैरिकेटिंग करना है और ठेकों पर 2 - 2 आदमी फालतू लगाना है, यहाँ पर दिल्ली जैसा हाल नहीं होना चाहिए और कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी ठेके वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और अपने आदमी लगाने पड़ेंगे। पुलिस भी इनपर ध्यान रखेगी और जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करेंगे उनके ठेके बंद करवा दिए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: