Followers

Carmel Convent Schhol में कम हुई फीस, अब 9420 के बजाय 2617 रुपये ट्यूशन फीस, अन्य शुल्क समाप्त

faridabad-carmel-convent-school-reduced-tution-fees-other-charges

फरीदाबाद, 6 मई: फरीदाबाद सेक्टर 7-D स्थित Carmel Convent Schhol में आज फीस बढ़ने और अन्य शुल्क लेने की हमने खबर दी थी जो हमें स्कूल के ही एक अभिभावक ने बतायी थी, अब स्कूल ने ट्यूशन फीस भी कम कर दी है और अन्य शुल्क भी हटा दिए हैं. 9420 रुपये ट्यूशन फीस के बजाय अब सिर्फ 2617 रुपये लिए जाएंगे। तीन महीनें की फीस एक ही बार 7851 ली जा रही है जबकि हरियाणा सरकार ने सिर्फ मंथली फीस लेने के आर्डर जारी किये थे.

हमारे पास जो रिपोर्ट आयी थी उसके अनुसार 9420 रुपये ट्यूशन फीस के अलावा 6500 रुपये Annual Changes हैं और 500 रुपये Digi Class Fees ली जा रही थी लेकिन अब Annual Changes और Digi Class Fees को हटा लिया गया है.


तीनों चार्जेज जोड़कर अप्रैल महींने में 16370 रुपये लिए जा रहे है जबकि सरकार ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति दी है. खबर के बाद अभिभावक ने हमें बताया कि फीस कम कर ली गयी है और अन्य शुल्क भी हटा लिए गए हैं. अभिभावक ने बताया कि हमने 16370 फीस भी जमा कर दी थी जो अब आगे एडजस्ट कर दी जाएगी।


आप नीचे 23 अप्रैल 2020 का हरियाणा सरकार का आदेश भी पढ़ सकते हैं जिसमें सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति दी गयी थी और आदेश का पालन ना करने पर स्कूलों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी थी.



सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: