Followers

मंहगे मंहगे प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक अब रो रहे हैं, पढ़ें क्यों

parent-sad-private-school-asking-high-fees-in-lock-down-faridabad

फरीदाबाद, 23 अप्रैल: इसे लोगों की मजबूरी ही कह सकते हैं कि अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा खरीदने के लिए पेरेंट्स अपनी क्षमता के बाहर जाकर मंहगे मंहगे स्कूलों में  मोटी मोटी फीस देकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं. हर माँ बाप यही सोचता है कि उसके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर ही बनें जबकि IAS, IPS और अन्य बड़े बड़े सरकारी अफसर सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही बनते हैं लेकिन जनता को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने में शर्म लगती है और लोग सोचते हैं कि अगर वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे तो उनके पडोसी क्या सोचेंगे।

अब तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन लॉक डाउन की वजह से सबके काम धंधे बंद हैं, कमाई धमाई सब बंद है, बिजनेस भी बंद है और आगे भी कई तरह की कठिनाइयां हैं. 

लोगों की परेशानी बढ़ गयी है लेकिन प्राइवेट स्कूलों की फीस वही है, कुछ ने तो फीस बढ़ा भी दी है जबकि कमाई के हिसाब से लोग काफी पीछे हो गए हैं. कुछ लोग तो यह भी अंदेशा जता रहे हैं कि लॉक डाउन की वजह से देश कई वर्ष पीछे चला जाएगा।

अब सवाल यह उठता है कि जब देश कई वर्ष पीछे चला जाएगा और लोगों की सैलरी भी कम हो जाएगी, तो क्या प्राइवेट स्कूलों की फीस नहीं घटनी चाहिए, क्या प्राइवेट स्कूलों की फीस पांच साल पीछे वाली नहीं होनी चाहिए। सरकार को इसपर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यहाँ लोगों के पास राशन नहीं है लेकिन प्राइवेट स्कूल वाले हजारों रुपये फीस मांग रहे हैं. जनता को भी चाहिए कि शिक्षा खरीदने का लालच छोड़कर अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: