Followers

भारत में इटली वाली के बच्चे कर रहे मोमबत्ती जलाने का विरोध, इटली वाले कर रहे समर्थन: अनिल विज

haryana-home-minister-anil-vij-strong-reply-priyanka-vadra-gandhi

फरीदाबाद, 5 अप्रैल: सोनिया गाँधी का गृहदेश इटली कोरोना का सबसे बड़ा शिकार हुआ है, वहां पर 15,362 लोगों की मौत हो गयी है, कुल 124,632 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है, वहां एमरजेंसी के हालत हैं, सरकार के हाथों से बात जा चुकी है, अब इटली का भगवान की मालिक है, अब वहां के लोग भी इस बीमारी के खिलाफ थाली और ताली बजारकर एजुटता का परिचय दे रहे हैं, वहां पर मोमबत्तियां भी जलाई जा रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीयों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट तक दिया, मोमबत्ती, टोर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाने की अपील की है लेकिन प्रियंका वाड्रा गाँधी ने कल मोदी की अपील का मजाक उड़ाया।

प्रियंका वाड्रा को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया, उन्होंने कहा - इटली के लोग ताली बजाकर व मोमबत्तियां जला कर अपने देश की एकता को प्रदर्शित कर रहे परन्तु भारत मे इटली वाली के बच्चे इसका विरोध कर रहे । कोरोना के आपातकाल में भी कोरी राजनीति कर रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

India News

Post A Comment:

1 comments:

  1. आज जब सारी दुनिया ही कोरोना वायरस के संक्रमण का दर्द झेल रही है, भारत में 130 करोड़ की आबादी होने के बावजूद भी देश में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय वाकई तारीफे काबिल हैं और अन्य देशों की तुलना में भारत में संक्रमण फैलने की दर बेहद कम है जोकि खुशी की बात है । लेकिन मुस्लिम संगठन तबलीगी जमात के एक कृत्य के कारण देश में संक्रमण के मामलों अत्यधिक वृद्धि का हो जाना गम्भीर चिंता का विषय है और इस संकट की घड़ी में कांग्रेस अभी भी राजनीति कर रही है,तो धिक्कार है ऐसी घटिया सोच, मानसिकता और राजनीति पर ।
    जयहिन्द जयभारत पार्टी इसकी निंदा करती है ।
    🇮🇳अशोक कुमार गुप्ता
    राष्ट्रीय मुख्य महासचिव
    जयहिन्द जयभारत पार्टी ।

    ReplyDelete