Followers

हरियाणा में कोरोना के 5 नए मरीज बढे और 1 की मौत, पढ़ें अपडेट

haryana-corona-update-total-260-positive-patient-with-14-italian

फरीदाबाद, 22 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आये हैं और एक मौत हुई है, अब तक 14 विदेशियों को लेकर 260 मामले सामने आये हैं और कुल 3 मरीजों की मौत हुई है.

राहत की बात ये है कि अब तक 153 मरीजों का इलाज भी हुआ है और सिर्फ 104 कोरोना मरीज हैं.

जानकारी के अनुसार 4 नए मामले गुरुग्राम से हैं और एक मामला अम्बाला से है, गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या 41 हो गयी है जबकि 26 मरीज ठीक भी हुए हैं, अब सिर्फ 15 कोरोना मरीज बचे हैं. अम्बाला में कुल मरीजों की संख्या 12 हो गयी है जिसमें से 7 ठीक हो गए हैं और सिर्फ 4 मरीज बचे हैं.

haryana-corona-update-22-april
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: