Followers

हरियाणा में अब बचे सिर्फ 89 कोरोना मरीज, सरकार इन्हें भी जल्द ठीक करने का कर रही प्रयास

haryana-corona-update-only-89-corona-patient-active-in-state

फरीदाबाद, 24 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना वायरस के खिलाफ बहुत ही असरदार और प्रभावी जंग लड़ी जा रही है, अगर जनता ने कुछ दिनों तक सरकार का सही तरीके से सहयोग किया और कोई लापरवाही नहीं की गयी, अगर अगले कुछ दिनों तक सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन जारी रखा गया तो हरियाणा से कोरोना ख़त्म हो सकता है.

हरियाणा में 275 मरीजों में से 183 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब सिर्फ 89 मरीज बचे हुए हैं, आज 5 नए मरीज बढे हैं तो 13 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं, सरकार बचे हुए 89 मरीजों को भी पूरी तरह से ठीक करके राज्य को कोरोना मुक्त करने का प्रयास कर रही है.

आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आये हैं, अब तक 14 विदेशियों को लेकर 275 मामले सामने आये हैं और कुल 3 मरीजों की मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार 2 नए मामले गुरुग्राम से हैं, 2 नए मामले पानीपत से आये हैं और 1 मामला रोहतक से आया है, आज कुल 5 नए मामले सामने आये हैं.

haryana-corona-update-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: