Followers

पुलिस ने 25 वाहनों को किया इम्पाउंड, 15 FIR, 24 को किया गिरफ्तार, कइयों को मुर्गा बनाकर छोड़ा

faridabad-police-strict-action-on-rule-breaker-1-april-2020-lock-down

 फरीदाबाद 1 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने आज आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज कर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 25 वाहनों को इंपाउंड कर 1 लाख ₹14 हजार रुपए जुर्माना वसूला है.

लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 134 मुकदमे दर्ज कर 211 लोगों को गिरफ्तार किया है. उल्लंघन करने वाले 466 वाहनों को इंपाउंड किया है और 13 लाख 62 हजार जुर्माना वसूला गया है.

पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज को लाग डाउन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए हुए है।

जिसके तहत आज दिनांक 1 अप्रैल 2020 को फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन के आदेशों की पालना ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 एफ आई आर दर्ज कर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा 25 वाहनों को उल्लंघन करने पर इंपाउंड कर 1 लाख ₹16 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।

लाख डाउन के दौरान पुलिस ने अभी तक 134 मुकदमे दर्ज कर 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 466 वाहन इनपाउंड किए गए हैं।

उल्लंघन करने वाले चालकों से 13 लाख 62 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। आदेशों की पालना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस जिले में पूरी तरह से अलर्ट है कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों एवं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: