Followers

कन्टेनमेंट ज़ोन में घूमने वालों को किया जाएगा अरेस्ट, अपने घर में रहें, 13 इलाके सील: CP

faridabad-police-commissioner-order-arrest-in-containment-zone-news

फरीदाबाद, 9 अप्रैल: फरीदाबाद जिले में कंटेनमेंट घोषित किए गए 13 एरिया को फरीदाबाद पुलिस ने सील कर दिया गया है, पुलिस ने  नाकाबंदी कर दी है, पुलिस कमिश्नर ने जनता से अपील की है कि अपने घरों में रहें, बिना इजाजत घूमने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

आपको बता दें कि फरीदाबाद जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने एवं चेन तोड़ने के लिए फरीदाबाद जिले में 13 एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया गया है।

13 एरिया जिनमें ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 37, सेक्टर 28, बड़खल गांव, सेक्टर 16, सेक्टर 11, फतेहपुर तगा, ऐसी नगर, रनहेड़ा, खोरी, सेक्टर 3, चांदपुरा अरवा, मोहना को कंटेनमेंट घोषित किया गया है।

पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने बताया कि उपरोक्त एरिया को पुलिस ने नाकाबंदी कर सील कर दिया गया है।

डोर टू डोर थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा नहीं होने तक उपरोक्त एरिया में किसी को भी मोमेंट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उपरोक्त एरिया में राशन वितरण के लिए डिलीवरी की छूट दी जाएगी। जिला फरीदाबाद में कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0129-2415623, 88829-16056-10 पर दी जा सकती है।

राशन से संबंधित एवं अन्य सुविधा एवं किसी भी तरह की समस्या के लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0129-2221000, 1, 2, 3, 4, 6, 7 or 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा पुलिस सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100, पुलिस व्हाट्सएप नंबर 9999150000 पर संपर्क किया जा सकता है।

पुलिस आयुक्त केके राव ने कंटेनमेंट घोषित किए गए 13 उपरोक्त एरिया में रहने वाले लोगों से अपील की है कि आदेशों का पालन करें, घरों में रहे, थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा नहीं होने तक किसी भी तरह की मूवमेंट ना करें वरना पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करेंगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: