Followers

फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन आदेशों की पालना ना करने वाले 11 लोगों को किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-11-people-breaking-lock-down-rule-23-april

फरीदाबाद, 23 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस लॉक डाउन आदेशों की पालना ना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने दिनांक 23 अप्रैल को 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 9 एफ आई आर भी दर्ज की है।

इस दौरान पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे 259 वाहनों के चालान कर 12 वाहनों को जब्त किया है।

फरीदाबाद पुलिस ने नियमों की पालन ना करने वालों से 1 लाख 70 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला है।

थाना पुलिस ने आशियाना सेक्टर 62 में आशा वर्कर के साथ मारपीट करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 

आरोपी मोहम्मद वकील पुत्र सफी अहमद निवासी आशियाना सेक्टर 62 को सुबह के समय उसके घर आशियाना सेक्टर 62 से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। अनावश्यक रूप से किसी को भी रोड पर घूमने नहीं दिया जा रहा है। जो अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलता है पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें आवश्यकता पड़ने पर घरों से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: