Followers

कोरोना के खिलाफ जंग, नीमका गाँव को गांव वालों ने ही किया सील

faridabad-nimka-village-sealed-by-villager-10-april-2020

फरीदाबाद, 10 अप्रैल: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शहर से अधिक ग्रामीण इलाकों में जागरूकता देखी जा रही है. शहर के लोग पुलिस प्रशासन के भरोसे रहते हैं लेकिन गाँव वाले खुद ही अपने गाँवों को सील करके कोरोना वायरस फैलाने वालों से बचने का इंतजाम कर रहे हैं.

नीमका गाँव को गाँव वालों ने ही सील कर दिया है, बाहर से आने पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी गयी है. रास्ता बंद कर दिया गया है.

गाँव के निवासी - भारत सिंह मास्टर, मामचन्द बाबूजी, अनिल नागर (ब्लॉक समिति), अजीत सरपंच, करन सिंह नम्बरदार, आशे नागर, जयवीर नागर, प्रीतम भारद्वाज, टुस्सू पहलवान आदि ने मिलकर आज गाँव को लॉक कर दिया और पहरेदारी शुरू कर दी ताकि कोई बाहरी व्यक्ति गाँव में प्रवेश ना कर सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: