Followers

फरीदाबाद नचौली गाँव में लिंग्याज कॉलेज के बाहर रात भर हुआ हंगामा, फिर जमातियों को हटाया गया

faridabad-nacholi-village-jamati-quarantine-center-become-vacant

फरीदाबाद, 3 अप्रैल: फरीदाबाद नचौली गाँव में स्थित लिंग्याज कॉलेज के बाहर कल रात काफी देर तक हंगामा होता रहा, गाँव वालों को जब पता चला कि यहाँ पर करीब 20 जमातियों को ठहराया गया है उसके बाद कई गाँवों के लोग लिंग्याज कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गए और लिंग्याज कॉलेज को खाली करने की मांग करने लगे, देखिये वीडियो - 



नचौली गाँव के सरपंच सुधीर नागर ने बताया कि यहाँ पर करीब 20 जमातियों को ठहराया गया था जिसमें से 18 विदेशी थे और तीन लोगो के साथ उनका परिवार और बच्चे भी थे. 

उन्होंने कहा कि यह कॉलेज आबादी के बीच में है इसलिए हमारे गाँव के लोगों में डर था इसलिए यहाँ पर विरोध हुआ, प्रशासन ने हमारी बात मानी और रात में कॉलेज खाली करवा दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: