फरीदाबाद, 1 अप्रैल। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लाकडाउन के मद्देनजर जिला के जरूरतमंद व्यक्तियों व प्रवासी लोगों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवी संगठनों से समन्वय बनाकर जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट तथा हरी सब्जियां, साप्ताहिक राशन तथा मास्क वितरण किए जा रहा हैं।
जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों के साथ वालिंटियर ने आज बुधवार को जनता कालोनी, राहुल कालोनी, बाटा चैक एरिया, बस्लेवा कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद, पटेल नगर, सैनिक कालोनी, तिगांव एरिया, नहर पार, बीपीटीपी चैक एरिया में पका खाना व साप्ताहिक राशन वितरित किया गया। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर जिन जरूरतमंद लोगों ने खाने व राशन की मांग की, उन्हें भी भोजन के पैकेट्स तथा राशन वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि भोजन में रोटी, आलू सब्जी, पूरी, दाल, दाल चावल, पुलाव, ब्रेड पकौङा, खिचङी आदि शामिल की गई तथा राशन में 5 किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया का वितरण किया गया।
Post A Comment:
0 comments: