Followers

मुंबई चेन्नई में 80 से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, फरीदाबाद के पत्रकारों की बढ़ी टेंशन

faridabad-journalist-affread-of-corona-virus-after-mumbai-chennai-news

फरीदाबाद, 21 अप्रैल: पत्रकार लोग लॉक डाउन के दौरान निश्वार्थ रूप से पूरे शहर में घूमकर जनता की परेशानी प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं और गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं, डॉक्टर और पुलिस को तो सरकार सैलरी देगी लेकिन पत्रकार अपना बचा खुचा पैसा भी जनता की मदद के लिए खर्च कर रहे हैं लेकिन मुंबई और चेन्नई के 80 से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरीदाबाद के पत्रकारों की टेंशन भी बढ़ गयी है.

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि 50 फ़ीसदी से अधिक लोगो में कोरोना के लक्षण दिखते ही नहीं, मतलब ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव होते हैं लेकिन इनके अंदर जुखाम, बुखार और सांस की समस्या नहीं होती लेकिन ऐसे लोग दूसरों में कोरोना फैला सकते हैं.

पत्रकार लोग वैसे तो पढ़े लिखे और समझदार होते हैं और सभी लोग मास्क का भी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन कई बार भीड़ भाड़ में कुछ लोग पत्रकारों को टच कर लेते हैं, इसलिए फरीदाबाद के पत्रकार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पत्रकारों की कोरोना स्क्रीनिंग के लिए विशेष कैम्प लगाया जाय, गुरुग्राम और पलवल में ऐसे कैम्प लग चुके हैं, फरीदाबाद में अभी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्रकार सिस्टम का चौथा स्तम्भ है, चौथे स्तंभ का मजबूत रहना सिस्टम के लिए जरूरी है. अभी तक सरकार ने चौथे स्तंभ की मदद का कोई ऐलान तो नहीं किया है लेकिन कोरोना स्क्रीनिंग के लिए विशेष कैम्प लगा दें तो भी पत्रकारों का हौसला बढ़ जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: