फरीदाबाद, 16 अप्रैल: हरियाणा सरकार ने कोरोना लॉक डाउन की वजह से राशन कार्ड धारकों को 5 अप्रैल तक राशन भेजने का दावा किया था लेकिन फरीदाबाद इंद्रा काम्प्लेक्स कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के पास APL राशन कार्ड होने के बावजूद भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है, लोकेश नाम के स्थानीय डिपो होल्डर (न. 291) ने उन्हें राशन देने से इंकार कर दिया है जबकि हरियाणा सरकार ने APL कार्ड वालों के लिए भी राशन भेजा है. परिवार के एक सदस्य ने DFSO को चिट्ठी लिखकर अपनी परेशानी बतायी है.
अरुण यादव ने बताया कि मुझे राशन कार्ड पर राशन नहीं दिया जा रहा है, कहा गया कि आपका कार्ड ए पी एल है, हमें पता ही नहीं हमारा कार्ड ए पी एल क्यों किया गया है, हमारी माता जी विधवा है, मैं प्राइवेट कंपनी में ठेकेदारी में सिलाई का काम करता हूं. अरुण ने बताया कि हमारे परिवार को जनवरी महीनें में अंगूठा लगाने के बाद राशन मिला था लेकिन उसके बाद राशन नहीं दिया जा रहा है. देखिये DFSO को लिखी चिट्ठी -
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरुण यादव की तरह फरीदाबाद में हजारों लोग हैं जिन्हें राशन डिपो वाले या तो राशन नहीं दे रहे हैं या उन्हें इधर उधर दौड़ा रहे हैं. विरमा देवी का हमले राशन कार्ड नंबर 066001925969 ऑनलाइन चेक किया तो पता चला कि फ़रवरी मार्च अप्रैल में उनके परिवार के 7 सदस्यों के लिए 35 किलो हर महीनें राशन आया है. (5 किलो हर सदस्य के लिए), देखिये -
Is mahine ka bhi 35kg banta hai aur ye oph ration card hai.
ReplyDeleteAnita ka rashan kard hrashan mil jayga kya my wahif h(UP) ka h rashan kard
ReplyDeleteBahadurgar main abhi h ham
My mubail number 8689040716 h
Saare rashan depo wale chor h bhai
ReplyDeleteसविता देवी राशन कार्ड
ReplyDeleteबबीता देवी राशन कार्ड
ReplyDeleteबबिता देवी ए 292
Delete513975671934
Delete9717272990
Delete513975671934
ReplyDeleteबबीता देवी राशन कार्ड
ReplyDeleteबितादेवी
Deleteबितादेवी
Delete