Followers

कोरोना पॉजिटिव मिला मेडिकल स्टोर मालिक, DC ने दिए उसपर FIR दर्ज करने के आदेश, पढ़ें क्या है वजह

faridabad-dc-yashpal-yadav-order-corona-positive-medical-store-malik-fir

फरीदाबाद, 11 अप्रैल। फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं, उपायुक्त ने बताया कि हमने पहले ही आदेश जारी किया है कि अगर किसी के अंदर भी कोरोना से सम्बंधित लक्षण हैं तो वह अपने घर में ही रहे और किसी से भी संपर्क ना करे लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक सम्बंधित लक्षणों के बाद भी मेडिकल स्टोर पर जाता रहा, इसलिए उसके खिलाफ डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत IPC की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की जाएगी।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के परिवार और स्टोर पर काम करने वाले अन्य स्टाफ के सैम्पल ले लिए गए हैं और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है, संपर्क में आये अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. देखिये DC साहब का वीडियो -




फरीदाबाद में दो दिनों तक कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगा रहा लेकिन आज एक नया मामले सामने आया है लेकिन यह मामला थोड़ा टेंशन देने वाला है, सेक्टर 28 में रहने वाला एक मेडिकल स्टोर संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, प्रशासन ने अब उसके संपर्क में आने वालों की तलाश शुरु कर दी है, कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया है. जानकारी के अनुसार यह मेडिकल स्टोर सेक्टर 29 में है लेकिन इसका निवास सेक्टर 28 में है.

यहाँ पर टेंशन ये है कि मेडिकल स्टोर संचालक किसी ना किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया होगा, उसके बाद उसने भी अनजानें में कुछ लोगों को संक्रमित किया होगा, और उन लोगों ने हो सकता है अन्य लोगों को संक्रमित किया हो. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, जल्द को पकड़ लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: