Followers

फरीदाबाद प्रशासन ने डबुआ मंडी के आढ़ती की नहीं की कोरोना मरीजों में गिनती, पढ़ें अपडेट

faridabad-dabua-sabji-mandi-adhati-golu-not-corona-positive-patient

फरीदाबाद, 29 अप्रैल: डबुआ मंडी के एक आढ़ती को कोरोना मरीज बताया जा रहा था, कुछ मीडिया चैनलों ने उसे कोरोना मरीज बता भी दिया था लेकिन हमने प्रशासन की फाइनल रिपोर्ट का इन्तजार किया था और उसे कोरोना मरीज नहीं बताया था. आपको बताए दें कि आज की रिपोर्ट में फरीदाबाद प्रशासन ने मंडी के आढ़ती की कोरोना मरीजों में गिनती नहीं की है. फरीदाबाद में फिलहाल 46 कोरोना मरीज यहीं जिसमें से 40 मरीज ठीक हो चुके हैं. देखिये रिपोर्ट -

faridabad-corona-update

क्या है ये पूरा मामला?

आपको बता दें कि 28 अप्रैल को देर शाम डबुआ सब्जी मंडी में आढ़ती गोलू की आढ़त के बाहर और NIT-1 B ब्लॉक में उनके घर के बाहर कोरोना के खतरे वाला बोर्ड लगा दिया गया है, कुछ लोग उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताना शुरू कर दिया था, सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी.

सूत्रों के अनुसार आढ़ती गोलू का निजी हॉस्पिटल फरीदाबाद में इलाज चल रहा था, उन्हें कोरोना के लक्षण थे यानी खांसी, जुखाम और बुखार। जब उनका टेस्ट कराया गया तो उन्हें पॉजिटिव बताया गया जबकि कोरोना मरीज की पुष्टि फरीदाबाद का स्वास्थय विभाग करता है.

खैर आप लोग सावधानी बरतिए और फलों और सब्जियों को प्रशासन के बताये निर्देशों के अनुसार धोकर खाइये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिये - 

faridabad-latest-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: