Followers

दिन-दूना रात चौगुनी रफ़्तार से जान लेने लगा कोरोना, सिर्फ 24 घंटों में 4533 लोगों की मौत

corona-virus-infection-total-dealth-update-world-in-hindi-news

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: चंद दिनों पहले कोरोना वायरस संक्रमण से विश्व में रोजाना 1000 लोगों की मौत हो रही थी लेकिन अब  मौत की रफ़्तार चार गुना बढ़ गयी है, सिर्फ पिछले 24 घंटों में कोरोना से विश्व में 4533 लोगों की मौत हुई है, एक तरह से कहें तो कोरोना संक्रमण दिन दूनी, रात चौकुनी रफ़्तार से बढ़ रहा है.

दुनिया में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 858319 हो गयी है, करीब 42302 लोगों की मौत हो गयी है. करीब 177,931 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं.

अमेरिका में सब अधिक कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है, अब तक 188530 लोग संक्रमित हुए हैं और 4053 लोगों की मौत हुई है. इटली दूसरे नंबर पर है, वहां पर 105792 लोगों को संक्रमण हुआ और 12428 लोगों की मौत हो गयी.

तीसरे नंबर पर स्पेन है जहाँ पर 95923 लोगों को संक्रमण  हुआ है और 8464 लोगों की मौत हो गयी. कोरोना का जन्मदाता चीन चौथे स्थान पर पहुँच गया है, वहां पर 81518 लोगों को संक्रमण हुआ और 3305 लोगों की मौत हो गयी.

जर्मनी, फ़्रांस, ईरान, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्जरलैंड में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है और रोजाना हजारों नए मामले इन देशों में आ रहे हैं, इन सभी देशों में कोरोना वायरस तीसरे चरण में पहुँच चुका है.

अगर भारत की बात करें तो अब तक 1600 लोगों को कोरोना हुआ है कर कुल 38 लोगों की मौत हुई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: